
भिवंडी महानगर पालिका के नवनियुक्त आयुक्त सुधाकर देशमुख ने संभाला पदभार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 06, 2021
- 657 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया का शासन द्वारा किये तबादले के बाद उनके रिक्त जगह पर पनवेल महानगर पालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख को पदभार संभालने की जिम्मेदारी शासन ने सौंपा था.किन्तु तांत्रिक कारण वश नव नियुक्ति आयुक्त सुधाकर देशमुख ने पदभार संभालने में असमर्थ रहे. आज 06 दिन बाद मंगलवार सुबह ही भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है इस अवसर पर उपायुक्त योगेश गोडसे,दीपक झिंगाड, मुख्य शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले तथा महानगर के अधिकारी ने नवनियुक्त आयुक्त देशमुख को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.इसके पूर्व नवनियुक्त आयुक्त सुधाकर देशमुख उल्लासनगर महानगर पालिका तथा पनवेल महानगर के आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाल चुके है.इसके पूर्व भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त पद का प्रभारी चार्ज भी संभाला है.इन्होंने उल्लासनगर महानगर पालिका तथा पनवेल महानगर पालिका में अनेक विकास काम किये है जिसके कारण नगरविकास मंत्रालय तक इनकी चर्चा हुई थी.पदभार ग्रहण के दरमियान उन्होंने ने कहा कि नागरिकों की समस्याएं सुनकर समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
रिपोर्टर