रामगढ़ में रेफरल अस्पताल पर आक्सीजन प्लांट का लोगों को मिलेगा लाभ विधायक सुधाकर सिंह



रामगढ़ (कैमूर) बुधवार को रामगढ़ विधानसभा के माननीय राजद विधायक सुधाकर सिंह ने रामगढ़ में रेफरल अस्पताल पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के बैठाने को लेकर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिलेगा। बताते चलें कि कुछ दिन पहले मोहनिया अनुमंडल एवं भभुआ जिला तथा रामगढ़ विधानसभा के लिए रामगढ़ अस्पताल पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बैठाने को लेकर वर्तमान विधायक माननीय सुधाकर सिंह के द्वारा प्रधान सचिव को लिखा गया था जिस पर बिहार सरकार ने संज्ञान लेते हुए कैमूर के भभुआ मोहनिया एवं रामगढ़ में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बैठाने की स्वीकृति दी है जहां रेफरल अस्पताल परिसर में स्थल का मुआयना किया गया तथा अस्पताल के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया और डिजिटल एक्सरे रूम में जाकर एवं पैथोलॉजी रूम का भी निरीक्षण किया एवं अस्पताल के ऊपर जगह का भी निरीक्षण किया वही विधायक ने कहा कि संभावित लहर को देखते हुए लिक्विड आक्सीजन प्लांट की मांग किया था और बहुत जल्द पूरे रामगढ़ विधानसभा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा । मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह बीसीएम मनीष कुमार,स्टोर कीपर मोहन कुमार,लिपिक अनिल कुमार,अस्पताल स्टाफ छोटू शर्मा,मनीष कुमार सहित कई दिग्गज लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट