
चोरों ने दीवार फांद कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, थाने से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर घटी घटना
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 08, 2021
- 387 views
लालापुर, सरपतहां, जौनपुर।
जनपद जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गाँव में बीती रात चोरों ने दीवार फाँदकर राहुल पांडेय के घर के सभी जेवरात तथा 20000 नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटनास्थल की थाने से दूरी मात्र 2 किमी है किन्तु चोरों का साहस देखिये कि थाने के इतने नजदीक, सड़क के किनारे स्थित मकान की दीवार पर चढ़कर घर में दाखिल होकर घर के सभी जेवरात व नकदी चुरा ले गए।।
इस घटना से गाँव के लोग भयभीत हैं ।पीड़ित राहुल पांडेय के अनुसार वो जरा सी कोई चीज खटकने पर जग जाते हैं किन्तु घर की छत पर सीढ़ी के पास वह उसी जगह सो रहे थे जहाँ से चोर नीचे उतरकर घर मे दाखिल हुए और सभी तालों को तोड़कर सामान निकालकर वापस उसी रास्ते से चले गए और उन्हें भनक भी नहीं लगी और न ही घर का कोई सदस्य इतनी देर में जगा। उन्हें संदेह है कि निश्चित ही चोरों ने किसी निश्चेतक केमिकल का प्रयोग पूरे परिवार पर किया होगा जिस कारण से चोर आराम से घर के अंदर अलग अलग स्थान पर रखे नकदी व जेवरात ले जाने में सफल रहे। आजकल सरपतहां थाना क्षेत्र में चोरी की बहुत घटनाएं हो रही हैं और पुलिस के हाथ चोरों तक पहुँचने में नाकाम हैं।
रिपोर्टर