भिवंडी ग्रामीण में सुरक्षा कर्मी ने की सहयोगी कर्मी की हत्या।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के एलकुंदे गांव स्थित कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करने वाले दो लोगों ने शराब पीने के बाद हुए विवाद में, एक ने अपने साथी के ही सिर पर पत्थर से प्रहार करके हत्या कर दिया है.सूचना मिलते ही  भिवंडी तालुका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनाम करके शव को शवविच्छेदन के लिए आईजीएम उपजिला अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण के एलकुंदे गांव स्थित जे.एम.सी.प्रोजेक्ट मेंनी नीरज श्रीवास्तव (19) और कौशल कुमार सुरक्षा कर्मी के रुप में काम करते थे.यही नहीं दोनो घनिष्ठ मित्र भी थे.8 जुलाई की रात में दोनों ने शराब पी और पीने के दौरान दोनों में विवाद हो गया.यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सुरक्षा कर्मियों में  खूनी संघर्ष शुरू हो गया.जिसमें कौशल कुमार ने पत्थर से नीरज श्रीवास्तव के सिर पर प्रहार कर दिया.सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया.उसका उपचार करवाने के बजाय कौशल कुमार वहां से फरार हो गया.जिसके कारण नीरज श्रीवास्तव की घटनास्थल पर ही  मृत्यु हो गई.इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने कौशल कुमार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट