
जौनपुर में ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव व विजेता की घोषणा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 10, 2021
- 809 views
जौनपुर समाचार।
जनपद जौनपुर के 16 विकास खंडों में आज ब्लाक प्रमुख पद हेतु मतदान व मतगणना संम्पन्न हुई। इस मतगणना में धर्मापुर से विमलेश यादव (सपा ), सिकरारा से संजय सिंह ( बीजेपी ), जलालपुर से बदामा देवी ( निर्दल), शाहगंज सोंधी से मंजू सिंह( बीजेपी ), रामपुर से नीलम सिंह (सपा ), खुटहन से बृजेश यादव ( बीजेपी ), मुंगराबादशाहपुर से सत्येंद्र सिंह फंटू ( बीजेपी ), बदलापुर से अशोक यादव, मछलीशहर से गोपेश यादव (सपा ), मड़ियाहूं से रेखा यादव ( निर्दल), सिरकोनी से बंसराज सिंह ( बीजेपी ), मुफ्तीगंज से उषा देवी ( बीजेपी ), करंजाकला से पूनम यादव ( बीजेपी ), सुजनागंज से उषा शुक्ला(बी जे पी), सुइथाकला से श्रीमती विद्या तिवारी ( बीजेपी ) विजयी रहे । महराजगंज ब्लॉक से राय हरिश्चंद्र सिंह एवं मांडवी सिंह को बराबर मत मिले है। यहां टॉस की प्रक्रिया से मांडवी सिंह चुनाव जीती हैं।
इसके साथ ही बक्शा ब्लॉक से निर्दल प्रत्याशी मनोज यादव, रामनगर से भाजपा की तारा देवी, केराकत से भाजपा की सरोजा देवी, डोभी से भाजपा की विद्या देवी और बरसठी से भाजपा की अनीता शुक्ला पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
रिपोर्टर