लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ अन्य सामान छोड़कर भागे

कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह


कैमूर( रामगढ़) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नोनार में शनिवार की रात चोरों ने घर के सभी बक्से अटैची ब्रीफकेस तथा अन्य सामान को चोरी कर लिया गया चोरी किए गए सामानों में करीब दो से चार लाख तक गहने बताए गए हैं चोरों के द्वारा घर के सभी सूटकेस ब्रीफकेस और बक्सा सहित सारे सामान को ले जाकर घर के 200 मीटर पश्चिम में फेंक दिया गया था जिसको सुबह ग्रामीणों ने शौच करने के दौरान देखा और हल्ला किया चोरो के द्वारा सभी ब्रीफकेस और बक्से को तोड़कर उसमें से रखा सारा सोने के जेवर को निकाल कर बाकी सारे कपड़े और घर के कागजात वहीं पर चोरों के द्वारा फेंक दिया गया चोरी किए गए घर के मालिक आशुतोष सिंह उर्फ गुड्डन सिंह पिता स्वर्गीय राम दल सिंह का कहना था कि मैं बगल के घर में सोया हुआ था लेकिन चोरी की भनक किसी को नहीं लगी 5:00 बजे सुबह में सब उठ कर हम लोगों ने देखा तो हम लोग अवाक रह गए इसकी सूचना तुरंत रामगढ़ थाने को दिया गया सूचना पाकर थाना  एसआई योगेश कुमार सुबह 7:00 बजे बजते अपनी टीम के साथ ग्राम नोनार में आशुतोष कुमार उर्फ गुड्डन सिंह के यहां पहुंचे उन्होंने देखा कि जिस घर में चोरी हुई है उस घर के खिड़की में जो की कच्ची ईंटों से जोड़ा गया था उसको तोड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया गृह स्वामी द्वारा अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है गृह स्वामी से फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं थाने में  जाकर आवेदन दूंगा अभी मेरी हालत कुछ ठीक नहीं मैं अभी चोरी के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा हूं वहीं पर रामगढ़  थाने से आए एसाई  योगेश कुमार ने ग्रामीणों के से  भी पूछताछ किया गया चोरी की इस घटना पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें दंड दिया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट