
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रक्षा मंत्रालय से सैनिक स्कूल खोलने का किया मांग
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 13, 2021
- 324 views
कैमूर (भभुआ)।। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रक्षा मंत्री ,भारत सरकार को पत्रांक संख्या 185 दिनांक 12 जुलाई को पत्र लिखकर कैमूर जिले में सैनिक स्कूल खोलने हेतु अनुरोध किया है। शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिला में सैनिक स्कूल खुलने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,अनुशासन एवं देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा होगी। जिससे सभी बच्चों के साथ देश का भी सर्वांगीण विकास होगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रक्षा मंत्रालय को हवाला देते हुए कहा है कि शाहाबाद बाबू वीर कुंवर सिंह का धरती रही है यहां से बड़े पैमाने पर देश के लिए नौजवानों ने बलिदान देने का काम किया है। श्रीमान जी अगर सैनिक स्कूल खुल जाता है शाहाबाद जोंन की मान सम्मान देश के लिए और बढ़ेगा।
रिपोर्टर