गूंगी युवती की अस्मत को लुटनेवाला आरोपी गिरफ्तार

कल्याण ।। नौकरी पर जा एक गूंगी युवती का पीछा कर कल्याण रेलवे स्टेशन के समीप उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को महात्मा फुले पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।

बता दे की कल्याण पूर्व की रहने वाली 23 वर्षीय गूंगी युवती शुक्रवार 2 जुलाई की सुबह 5:30 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकली उसके भाई ने उसे कल्याण पूर्व के रेलवे ब्रिज के पास छोड़ वहां से घर के लिए निकल गया युवती वहां से रेलवे स्टेशन से होते हुए सुभाष चौक की तरफ कंपनी की बस पकड़ने के लिए निकल पड़ी उसी समय उसका पीछा अश्विन राठवा नामक एक युवक करने लगा जैसे ही युवती सुनसान स्थान पर पहुंची तो अश्विन ने उसे जबरदस्ती खींच कर पास के एक टूटे हुए बंगले में ले गया और वहां पर उसने युवती के साथ जबरन बलात्कार किया उसके पश्चात उसका फोन भी लेकर फरार हो गया पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई वहशियाना हरकत की शिकायत महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया था जिसके तहत पुलिस ने उस वहशी युवक की खोजबीन शुरू कर दी तत्पश्चात पुलिस को कलवा की झोपड़पट्टी में उस युवक के होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह पिछले आठ दिनों से थाना में छुपा बैठा है पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर रखी थी इसी दौरान अश्विन के गुजरात स्थित अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी मिली पुलिस ने अश्विन को गुजरात से गिरफ्तार कर कल्याण न्यायालय में हाजिर किया जहां से उसे 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट