जौनपुर संभागीय परिवहन कार्यालय में झड़प

जौनपुर। 

संभागीय परिवहन विभाग में वाहन फिटनेस कराने के लिये आए अज्ञात युवकों और फ़ोटो ग्राफी करने वाले युवक के बीच किसी बात को लेकर झड़प होने  से कार्यालय पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में कुछ लोग अपने वाहन के फिटनेस कागजात के लिए संभागीय परिवहन विभाग के ऑफिस में आए थे और इसी दौरान आफिस के बाहर वाहन के फोटो खिंचाने को लेकर फोटो खींचने वाले युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । 

बात बढ़ते बढ़ते मामला हाथापाई पर आ गया। लोगों की भीड़ जुटने और आफिस में सूचना मिलने तक अज्ञात लोग वहाँ से चले गए। बाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

इस सम्बन्ध में आर आई अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा हाथपाई किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके संबन्ध में पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है तथा प्रशासन इसकी जाँच कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट