भिवंडी के वारणा नदी में डूबे दोनों युवको का शव बरामद

भिवंडी।।  भिवंडी के रोशन बाग में रहने वाले 06 युवक वारणा नदी के किनारे पिकनिक करने गये हुए थे. वही पर स्नान करते समय 02 युवक तेज प्रवाह में कल शाम 04 बजे के दरमियान नदी में डूब गये थे.देर रात तक दोनों का शव तालुका पुलिस और अग्निशमन विभाग कर्मचारियों द्वारा तलाश करने के बाद भी बरामद नहीं हो सका था। वही पर अंधेरा होने तक तलाश काम को बंद करना पड़ा था. सुबह पुनः दोनों युवको को तलाश करने के लिए पुलिस टीम नदी के किनारे खोजने के कार्य में जुटी थी जिसके फलस्वरूप दोनों का शव दोपहर बाद बरामद किया जा सका है.घटना स्थल पर पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए आईजीएम अस्पताल भेज दिया है।

बतादे कि बीते कल 12 बजे के दरमियान सोहेल (14), शमशाद (18),मुजीब (17),तौशिब (17),किस्मत (14) व अरबाज (18) मुंब्रा जाने का बहाना कर अपने अपने घर से बाहर निकले थे.किन्तु मुंब्रा ना जाते हुए लाखिवली गाँव स्थित वारणा नदी के किनारे पिकनिक मनाने चले गयें तथा नदी में स्नान करने के लिए उतरे.उफनती नदी में मुजीबुर अ. रहेमान शेख (18) निवासी फैजान कंपाऊंड ,नारपोली व तोहसीब राशीद कुरेशी (17) सानिया कॉम्प्लेक्स, दिवान शहा पानी के तेज धारा में बह जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी.वही पर तालुका पुलिस ने अकस्मात् मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार सीताराम दुमाडा कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट