दुकानदार को बातो में उलझा लुटनेवाला धराया

कल्याण ।। लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनसे पैसे लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है यह आरोपी डोंबिवली पश्चिम की ग्लोबल मेडिकल से ₹2000 लेकर फरार हो गया था ।

जानकारी के अनुसार डोंबिवली पश्चिम के सुभाष रोड स्थित ग्लोबल मेडिकल में आरोपी गिरीश गायकर सामान खरीदने के बहाने से गया और दुकान में काम करने वालों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे ₹2000 लेकर फरार हो गया जिसकी शिकायत गत शुक्रवार को विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में दुकान के मालिक ने दर्ज करा दी थी जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय साबले के मार्गदर्शन में अपराध विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश वडणे ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली पुलिस पूछताछ में आरोपी गिरीश ने बताया कि उसने अब तक चार लोगों को अपना निशाना बना लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट