भिवंडी महानगर पालिका के तीन सफाई कर्मचारी निलंबित

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले तीन सफाई कर्मचारियों को मनपा आयुक्त ने आज निलंबित करने के लिए आदेश जारी किया है जिसके कारण भिवंडी मनपा के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक सन्ना चव्हाण, भगवान सोंडा चव्हाण, राकेश बालू गोहील स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर काम रहे थे. दिनांक 05 अप्राप्त 2021 को स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे भरत तांबे के ऊपर जानलेवा हमला किया था.जिसकी शिकायत तांबे ने शांतिनगर पुलिस ने दर्ज करवाया था.इस प्रकरण में शांतिनगर पुलिस ने 198/ 2021 क्रमांक मामला दर्ज कर तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 326, 323, 504, 506, 34 प्रमाणे मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया कर लिया था वही पर माननीय न्यायालय भिवंडी को तीनों कर्मचारियों को आधारवडी जेल भेज दिया था.जिसमें 17 से 19 अप्रेल तक तीनों कर्मचारी जेल में रहे. बतादे कि 48 घंटे से ज्यादा गैर हाजिर रहने तथा न्यायलयीन सजा बिताने पर महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम 1979  के कलम 4 (2) अनुसार महाराष्ट्र नागरी सेवा शिस्त व अपील नियम 03 का उल्लंघन माना जाता है जिसके कारण महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम 1949 के नियम 56 (2)  नुसार सेवा शर्ती नियम 1979 के नियम 4 नुसार विभागीय चौकशी करने के बाद तीनों को मनपा के सेवा से तत्काल निलंबित कर दिया गया है वही पर उपायुक्त योगेश गोडसे ने सभी कर्मचारियों इस सूचना से अवगत करवाया है इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट