भिवंडी पंचायत समिति के सभापति पद पर रविकांत पाटिल एवं गजानन असवारे उपसभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित

भिवंडी ।। भिवंडी पंचायत समिति के सभापति एवं उपसभापति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें शिवसेना के रविकांत पाटिल सभापति एवं भाजपा के गजानन असवारे निर्विरोध उपसभापति चुन लिए गए है.42 सदस्यों वाली भिवंडी पंचायत समिति में शिवसेना के 20 सदस्य, भाजपा के 19 सदस्य, कांग्रेस के दो एवं मनसे के एक सदस्य है लेकिन स्थानीय स्तर पर शिवसेना और भाजपा के पदाधिकारियों के बीच हुए समझौते के तहत पिछले डेढ़ साल से बारी-बारी से तीन महीने के लिए सभापति और उपसभापति के पद दिए जा रहे है.निवर्तमान सभापति शिवसेना की विद्या थले एवं भाजपा के उपासभापति गुरुनाथ जाधव ने सहमति से अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया था.जिसके बाद तहसीलदार अधिक पाटिल की अध्यक्षता में एक विशेष सभा का आयोजन करके सभापति एवं उप सभापति का चुनाव कराया गया। सभापति पद के लिए शिवसेना के रविकांत पाटिल एवं उपसभापति पद के लिए भाजपा के गजानन असवारे ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था दूसरा कोई भी नामांकन पत्र न आने के कारण दोनों लोग निर्विरोध चुन लिए गए है। इस दौरान पंचायत समिति के सभी सदस्यों सहित गटविकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपड़े, विधायक महेश चौघुले,विश्वास थले,देवानंद थले,विष्णु चंदे,भरत शेलार एवं हनुमान पाटील आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट