स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सबसे बड़ा लांच भारत का अपना ओ टी टी प्लेटफार्म

रविशंकर मिश्र की रिपोर्ट

मुंबई ।। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत में ॐ टी.वी का सबसे बड़ा लांच हुआ l भारत का अपना ओ टी टी प्लेटफार्म जिससे हमारे भारत देश की संस्कृति,सभ्यता को देश के युवावों और तारणहार बच्चो और बुजुर्गो तक ॐ टीवी मोबाइल एप्प के माध्यम से पहुंचेगा l हमारे ग्रंथों और किताबों में दबी हुई संस्कृति को बिलकुल सरल तरीके से ॐ टीवी ऐप के माध्यम से सब तक पहुंचेगा l इस उपलक्ष्य पर अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के पौत्र अमित आज़ाद, ॐ टीवी के संस्थापक नितिन जय शुक्ला, कृष्णा टीवी सीरियल के कृष्ण का किरदार निभा रहे कलाकार सौरभ राज जैन, भूतपूर्व राष्ट्रपति माननीय अब्दुल कलाम जी के बचपन का रोल करने वाले नन्हे कलाकार पार्थिव शेट्टी, टीवी सीरियल की मशहूर कलाकार जयति भाटिया,रविशंकर मिश्रा, सुमन मिश्रा, एच आर ए के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर आशीष सिंह और ॐ टीवी के सम्पूर्ण टीम व टीवी सीरियल के बहुत से मशहूर कलाकार उपस्थित रहे l ॐ टीवी के संस्थापक नितिन शुक्ला ने आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृत,सभ्यता के बारे सरल तरीके से सही जानकारी मिल सके उसके लिए कठिन परिश्रम करके ॐ टीवी ऐप का निर्माण किया l ॐ टीवी ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड होगा l ॐ टीवी भारत के संस्कृति को सभी तक पहुंचाने का सबसे बड़ा ओ टी टी प्लेटफार्म है l अमित आज़ाद ने ॐ टीवी के लॉन्चिंग पर देश के सभी युवाओं और बच्चो, बुजुर्गो से ऐप डाउनलोड कर इस ऐप की सरलता और उपयोग के बारे में बताई l आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में जो कभी किताबों,पुस्तकों को नहीं पढ़ पाते उनके लिए बहुत ही सरल तरीके से ॐ टीवी ऐप भारतीय संस्कृति,सभ्यता,आध्यात्म, की जानकारी ले सकते है l ॐ टीवी ऐप के लॉचिंग से सम्पूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति और सनातन  धर्म का प्रचार प्रसार भी होगा l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट