टोरेंट पावर नामक कैंसर का हम कामयाब आपरेशन करेंगें -- खालिद गुड्डू

मुस्लिम फाउंडेशन द्वारा गया समर्थन ।


भिवंडी शहर ।।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष मो• खालिद गुड्डू  द्वारा टोरेंट पावर कंपनी के विरुद्ध में २८ सितम्बर को  पुकारे गये जन आंदोलन ( हल्लाबोल मोर्चे ) को भिवंडी के आम नागरिक के साथ साथ राजनितिक और गैर सरकारी संगठनों का भी भारी संख्या में सहयोग और समर्थन मिल रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक २८ ,सेप्टेंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाले‌ जाने वाले हल्ला बोल मोर्चे के समर्थन मे भिवंडी शहर की मशहुर गैर सरकारी संस्था मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने अपनेें पदाधिकारीओं व कार्यकर्ताओं के साथ भिवंडी टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में अपनी संस्था की तरफ से अपना समर्थन पत्र मो‌ खालिद गुड्डू को सौंपा ।

 इस संबंध में मुस्लिम ‌फाउंडेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया की मुस्लिम फाउंडेशन ने अवाम की खिदमत और फायदे के लिए हमेशा काम किया जब हमें टोरेंट पावर के खिलाफ जन आंदोलन का पता चला तो हमने अपने पदाधिकारीयों की मिटींग के बाद यह निर्णय लिया की भिवंडी के रहिवासियों के साथ टोरेंट पावर कंपनी के अमानवीय रवैये का विरोध करने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिलने वाला है । लेहाजा हमने फैसला लिया की हमें मो• खालिद गुड्डू साहब के साथ आकर उनके हाथों को मजबूत बनाना चाहिये आज मुस्लिम फाउंडेशन अपना सहयोग और समर्थन मो• खालिद गुड्डू साहब को दे रहे है ।

फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी शेख आदिल ने बताया की मोर्चे की कयादत एक ऎसे शख्स के हाथ में है , जो निडर‌ बेबाक और दुर अंदेश है । मो‌• खालिद गुड्डु साहब की बेहतरीन कयादत में  हम लोग भिवंडी की जालिम टोरेंट पावर कंपनी को इंशा अल्लाह भिवंडी से भगाकर‌ ही दम लेगे ।

 इस संबंध में मो• खालिद गुड्डू ने कहा की सबसे पहले मै भिवंडी की मशहूर संस्था मुस्लिम‌ फाउंडेशन व उनके पदाधिकारीओं का दिल की गहराई से स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं । इन्होंने कहा की टोरेंट पावर के खिलाफ हमें एक लम्बी लडाई के लिए तैयार रहना है , यह कंपनी भिवंडी वासियों के लिए कैंसर की बिमारी बन चुकी है अब वक्त आ गया है की इस कैंसर का आपरेशन किया जाना जरुरी है ।  हम इस बिमारी का कामयाब आपरेशन ही नहीं करेंगे बल्कि इस बिमारी को जड से उखाड कर फेंक देगें । सही नियत से छेडी गई इस जंग का खात्मा अल्लाह ने चाहा तो जीत के साथ खत्म होगी वह जीत सिर्फ खालिद गुड्डू की ही नहीं बल्कि भिवंडी की अवाम की जीत होगी ।

 मुस्लिम फाउंडेशन तरफ से फाउंडेशन के अध्यक्ष अकरम खान,उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ,ज.सेक्रेटरी आदिल शेख के साथ मुजम्मिल खान‌ ,सद्दाम शेख ,सरफराज शेख ,मुजफ्फर मोमिन , परवेज अंसारी , खालिद अंसारी , रेहान काजी व वारिश शेख की उपस्थिति थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट