
फिर कर दिया गया नौ उर्दू शिक्षकों का जिला बाहर तबादला।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2021
- 370 views
28 अन्य शिक्षकों की भी जिला बाहर बदली करने के लिए चल रही है तैयारी।
भिवंडी।भिवंडी मनपा प्राथमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भारी कमी होने के बाद भी सुनियोजित तरीके से शिक्षकों के मनमाफिक उनका जिला बाहर तबादला कर दिया जा रहा है.उर्दू माध्यम के लगभग दो दर्जन शिक्षकों का तबादला करने के बाद बिना किसी अनुमति के गुपचुप तरीके से फिर नौ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है.सूत्र बताते हैं कि उर्दू माध्यम के 28 और शिक्षकों की जिला बाहर बदली करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.स्थानीय नागरिकों एवं नगरसेवकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करके एक साजिश के तहत उर्दू माध्यम शिक्षकों का तबादला कर रहे हैं.हालांकि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की जिला बाहर बदली करने के मामले लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप को सिरे से इंकार किया है।
बतादें कि 2018-19 की संच मान्यता के अनुसार मनपा उर्दू माध्यम के स्कूलों में 71 शिक्षकों की कमी थी और 36 शिक्षकों का पदोन्नत किया जाना था.जिसको लेकर कुल 107 शिक्षकों की कमी थी. जिनकी नियुक्ति पवित्र पोर्टल के माध्यम से की जानी थी लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति होने के पहले ही दो दर्जन शिक्षकों का तबादला उनके मनमाफिक दूसरे जिलों में कर दिया गया.विधायक रईस शेख एवं नगरसेवक शकील अंसारी द्वारा मनपा आयुक्त से शिक्षकों का तबालना न करने की मांग के बावजूद अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में ही नौ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया.जिसकी पुष्टि मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने की है। नौ शिक्षकों की बदली करने के बाद फिर 28 और शिक्षकों की जिला बाहर बदली करने की तैयारी कर ली गई है. जिसकी फ़ाइल मनपा मुख्यालय में भी भेजने की जानकारी मिली है।
अक्टूबर 2019 की महासभा में प्रस्ताव पास किया गया था कि पवित्र पोर्टल से शिक्षकों की नियुक्ति करने के बाद अन्य जिलों में शिक्षकों की बदली की जाए लेकिन पवित्र पोर्टल से न तो शिक्षकों की कोई नियुक्ति की गई है और न उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कोई मांग की गई है. इसके बावजूद शिक्षकों का धड़ाधड़ तबादला किया जा रहा है.इसकी पुष्टि के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रशासनाधिकारी विजय सिरसाठ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
---------------------------------------------
उर्दू माध्यम के शिक्षकों के जिला बदली करने के मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है.शिक्षा मंत्री सहित मनपा प्रशासन द्वारा जिसकी जांच की जानी चाहिए - स्थानीय विधायक एवं नगरसेवक
--------------------------------------------
नौ शिक्षकों की जिला बदली की गई है.महासभा में एक नहीं बल्कि दो प्रस्ताव पास होने के बाद उन शिक्षकों की बदली की गई है - सुधाकर देशमुख - मनपा आयुक्त
--------------------------------------------
स्थांतरित होने वाले शिक्षक -
1. जुनैद वाहिद खान - स्कूल नंबर 101
2. खान शहजाद नदीम खान - स्कूल नंबर 101
3. तौसीफ-उर-रहमान - स्कूल नंबर 83 (पति और पत्नी एकत्रीकरण)
4. अब्दुल अकील अब्दुल सलीम - स्कूल नंबर 98
5. जरीना सलमान पठान - स्कूल नंबर 18
6. फारूकी वजीहा कौसर - स्कूल नंबर 63
7. साफिया अंसारी - स्कूल नंबर 63
8. अतिया अंसारी - स्कूल नंबर 69
रिपोर्टर