भिवंडी में अल्पवयीन युवती का अपहरण

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के कामतघर परिसर से एक 17 वर्षीय युवती का अपहरण होने की घटना घटित हुई है.परिजनों की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामतघर ब्रह्मानंद नगर, शिवसेना शाखा के पास रहने वाली प्राची गोपाल कोडियन 15 अगस्त के दिन दोपहर में घर काम से बाहर गयी थी.किन्तु काफी देर तक घर वापस नहीं आयी.जिसके कारण परिजनों ने अपने चिरपरिचित तथा रिश्तेदारों के यहाँ उसकी तलाश की.काफी खोजबीन के बाद जब युवती का पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना नारपोली पुलिस को दी.पुलिस के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है वही पर अपहृत हुई युवती के बारे में किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए पुलिस उप निरीक्षक वैशाली बर्गे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि उक्त युवती के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिले तो अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन अथवा नारपोली पुलिस स्टेशन के संपर्क नंबर 02522-231250 इसकी जानकारी  दें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट