भारी बारिस के कारण बरसठी व सुरियावां में कच्चा मकान हुआ धराशायी

बरसठी ।। बरसठी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पदुमपुर के निवासी सुनील मिश्र का बिगत रात्रि में भारी वर्षा के कारण मकान धराशायी हो गया । जिसमें सुनील मिश्र को भारी मात्रा में नुकसान हुआ और उनके परिवार के सर से छत छीन गया ।

ग्राम वासियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील मिश्रा का सारा घरेलू उपयोग का सामान व कीमती सामान मलबे में दब गया है। जिससे काफी मात्रा में नुसकान हुआ है ऐसे में सुनील मिश्र का कहना है यह कच्चा मकान ही हमारे परिवार का रहने का एक सहारा था जिसके धराशायी होने से आज हम लोग खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं ऐसे में सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक सहयोग की आस परिजनों को लगी है ताकि इस आफत की घड़ी में उनको कुछ राहत मिल सके ।

वही सुरियावा क्षेत्र के डुहिया शुकुलपुर में जटाशंकर यादव का कच्चा मकान धराशायी हो गया जिससे पीड़ित का पचास हजार से अधिक नुकसान हो गया पीड़ित जटाशंकर ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिस से लगातार नुकसान देखे जा रहे है  जिससे घरों के अंदर रखा अनाज व अन्य गृहस्थी का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया।

अब प्रशासन इन मजबूरों को किस प्रकार मदत करती है इसी पर सब की निगाहें टिकी हुई है फिलहाल बरसात ने जौनपुर जिले में तबाही मचा रखी है ना जाने और कितनो के ही सर से साया हट गया है और वे खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हो गए है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट