मृत किसान के परिजनों को बाजार समिति ने किया आर्थिक मदद

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर स्थित कोन गांव निवासी किसान छगन पाटिल अपने खेत से घास निकालने गये थे. इसी दरमियान घास में बैठे सांप ने उन्हें दंश लिया। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी.परिजनो ने जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। किन्तु उपाचार के दरमियान उनकी मृत्यु हो गयी.किसान छगन पाटिल की खेत में काम करते समय सर्पदंश के कारण मृत्यु होने की जानकारी भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति को मिली। जिसके फलस्वरूप कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति विशूभाऊ म्हात्रे, संचालक हनुमान म्हात्रे ,वरिष्ठ संचालक बालू मामा पाटिल,सहसचिव प्रवीण गायकवाड आदि ने मृतक किसान के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। संकटकाल के समय कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा आर्थिक मदद मिलने पर किसान के परिजनों ने आभार प्रकट किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट