मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपी सचिन वाझे इलाज के लिए भिवंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती

भिवंडी।। मनसुख हिरेन हत्या कांड के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को पुलिस ने इलाज हेतु मंगलवार को भिवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बतादें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड सहित उद्योगपति मुकेश अंबानी के अंटालिया निवास स्थान पर जिलेटिन की छड़े रखने के आरोप में देशभर में इनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ था। मुंबई पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर तलोज कारावास में रखा था.कारावास में वाझे के सीने में दर्द होने के कारण निजी अस्पताल में उपचार के लिए कोर्ट से राहत मांगी थी। जिसके कारण भिवंडी के एक निजी उपचार में भर्ती किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सचिन वाझे के सीने में दर्द होने के कारण बायपास शस्त्रक्रिया करने के लिए आज मंगलवार चार बजे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट