
मंगलवार देर रात हुई झमाझम बारिश के कारण निचले इलाके हुए जलमग्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2021
- 538 views
भिवंडी।। भिवंडी में मंगलवार सुबह से ही रिमझीम बारिश लगी हुई थी.परन्तु देर रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थित पैदा हो गयी.जिसमें तीन बत्ती सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। सड़कों पर दो से तीन फुट पानी भरने के कारण बरसाती पानी दुकानों में भर गया.वही पर तीनबत्ती और सब्जी मार्केट में पानी लबालब भरा रहा। इसी पानी में सब्जी विक्रेताओं ने खड़े होकर सब्जी बेचते हुए दिखाई पड़े।
बतादें कि भिवंडी मनपा प्रशासन प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर नालों की सफाई करवाती रही है. इसके साथ ही प्रत्येक प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्तो द्वारा दिहाडी मजदूर लगा कर छोटे नालों की सफाई करवाई गयी थी. किन्तु कुछ घंटो की बारिश ने सफाई की पोल खोलकर रख दी.प्रत्येक वर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये का भष्ट्राचार होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मंगलवार देर रात हुए बारिश के कारण काई जगहों पर पानी भरा दिखा।
रिपोर्टर