
भिवंडी के आजमी नगर में गिरा मकान. एक की मौत 06 जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 03, 2021
- 597 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत स्थित आजमी नगर के टीपू सुल्तान चौक के पास एक मंजिला मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत तथा 06 लोग जख्मी होने की घटना आज शुक्रवार सुबह 10 बजे घटित हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा के आपातकालीन विभाग सहित अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पहुँचकर बचाव व राहत कार्य शुरू किया है।मिली जानकारी के अनुसार आजमी नगर स्थित मकान नंबर 695 आज सुबह ही अचानक भरभरा कर गिर पड़ा.जिसके मलबे में दबकर रज्जाक अंसारी (40) की मौत हो गयी. वही पर मोहम्मद हासीम (35),सुबेदा खातुन ( 55),अमीना अंसारी (45),रोशन बानो (30),झारा अब्दुल खान (12) व रोसी अब्दुल फातीमा (14) जख्मी हुए हैं. झारा अब्दुल खान व रोसी फातिमा मामूली रुप से जख्मी हुई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार छोड़ दिया गया है वही पर अन्य 04 घायलों का उपचार स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है.इसके साथ ही स्थानीय भोईवाडा पुलिस ने मृतक रज्जाक अंसारी का शव पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी सहित उपायुक्त (अतिक्रमण) दिपक झिजाड़ व कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रसीद ताहिर ने घटना स्थल का दौरा किया।
रिपोर्टर