आगामी वर्ष होने जा रहे भिवंडी मनपा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी की जोर शोर से तैयारियां
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2021
- 1202 views
युवाओं को वंचित मोर्चे से जोड़ेंगे------ नीलेश विश्वकर्मा
भिवंडी।। वंचित बहुजन आघाडी संगठन मजबूत करने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर वंचितों की ओर से एक युवा संवाद अभियान कार्यक्रम किये जा रहे है.जिसमें भारी संख्या में युवाओं को जोड़ने तथा सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी जा रही है.इसके तहत ही भिवंडी के गोपाल नगर स्थित मंगलमूर्ति हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से महासचिव राजेन्द्र पातुडे, ठाणे जिला अध्यक्ष सुनिल भगत सहित ठाणे, भिवंडी, शहापुर व मुरबाड शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा मौजूद थे.वंचित बहुजन विकास आघाडी द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष होने जा रहे भिवंडी शहर महानगर चुनाव में वंचित आघाडी भी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। ठाणे, मुंबई जैसे शहर के नजदीक होने के बावजूद भिवंडी शहर का हालात बहुत ख़राब है. इसके साथ ही उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि चार सदस्यों वाली कोणार्क आघाडी के पास आज भिवंडी मनपा का महापौर पद है.आगामी वर्ष भिवंडी शहर महानगर पालिका चुनाव में वंचित पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और ज्यादा से ज्यादा वंचित नगरसेवक चुनकर आऐगें। वर्तमान समय में युवाओं का आकर्षण वंचित मोर्चे की ओर है जिसके कारण युवा वंचित मोर्चे से जुड़ रहे है। वही पर जिला अध्यक्ष सुनील भगत ने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में वंचित ठाणे जिले में बेहतर स्थिति का निर्माण करेंगे।


रिपोर्टर