
भिवंडी के AIMIM कार्यकर्ताओं का उमड़ा जन सैलाब, पूर्व विधायक वारिस पठान के सभा में उडा़ई गयी कोव्हिड नियमों की धज्जियां
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 09, 2021
- 529 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका का चुनाव अप्रैल 2022 में होने की संभावना को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं की रैलियों के जरिए भिवंडी मनपा में अपना परचम लहराने का ख्वाइश पाले मोर्चा व कार्यक्रम आयोजित करना शुरू कर दिया है. इसके साथ - साथ बकायदे इन नेताओं द्वारा राजनोली बायपास से भिवंडी शहर तक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार शाम को एमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक महासभा का आयोजन किया गया था.जिसमें एमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान भी मौजूद थे। इस सभा के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी.जिसमें जमकर कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. वही पर रैली के दरमियान कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की होने के कारण हंगामा भी हुआ।
रिपोर्टर