भिवंडी के AIMIM कार्यकर्ताओं का उमड़ा जन सैलाब, पूर्व विधायक वारिस पठान के सभा में उडा़ई गयी कोव्हिड नियमों की धज्जियां

भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका का चुनाव अप्रैल 2022 में होने की संभावना को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं की रैलियों के जरिए भिवंडी मनपा में अपना परचम लहराने का ख्वाइश पाले मोर्चा व कार्यक्रम आयोजित करना शुरू कर दिया है. इसके साथ - साथ बकायदे इन नेताओं द्वारा राजनोली बायपास से भिवंडी शहर तक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार शाम को एमआईएम पार्टी  के कार्यकर्ताओं की एक महासभा का आयोजन किया गया था.जिसमें  एमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान भी मौजूद थे। इस सभा के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी.जिसमें जमकर कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. वही पर रैली के दरमियान कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की होने के कारण हंगामा भी हुआ।

इस सभा के दरमियान पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा कि भाजपा जन आर्शीवाद यात्रा का आयोजन करवाती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी के रैलियों व सभाओं में भारी भीड़ इकट्ठा होती है। उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। हम भी किसी से घबराते नहीं.हमें कोई नहीं रोक सकता है.हमारी रैली नही रेला है। इसके साथ ही देख लेने की भी चेतावनी दी है।
 
इस सभा में एम आईएम कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी, सचिव एडवोकेट अमोल कांबले सहित भारी संख्या में पक्ष के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बतादें कि भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा के दरमियान भिवंडी पुलिस ने आयोजकों पर विभिन्न पुलिस थानों में सात गुनाह दाखल किया था.इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जितेन्द्र आव्हाड व समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी के रैलियों पर किसी प्रकार का गुनाह दाखल नहीं किया गया.जिस पर सवाल खड़े किये जा रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट