टीकाकरण के लिए नागरिकों को आगे आना होगा - मनपा मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डाॅ. खरात

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने प्रत्येक नागरिकों को कोव्हिड टीकाकरण करने के लिए मुहिम छोड़ी रखी हुई है.इसी के अंर्तगत आगामी 8 सितंबर 2021 बुधवार को ऑनलाइन एवं ऑनसाइट पंजीकरण के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीकाकरण किया जाएगा।  खुदाबख्श हॉल के पास टावरे स्टेडियम, भाग्यनगर हेल्थ सेंटर स्कूल नंबर 75, मिल्लतनगर हेल्थ सेंटर, इंदिरा हेल्थ सेंटर, मिनाताई ठाकरे हॉल, नवीबस्ती स्वास्थ्य केंद्र स्कूल नंबर 85, भाड़वड़ स्कूल नंबर 51,अंजुरफाटा स्वास्थ्य केंद्र, कामतघर गांव स्वास्थ्य केंद्र,पद्मानगर स्वास्थ्य केंद्र, हिंदी स्कूल,पीली स्कूल नंबर 27, और मनपा स्कूल नंबर 70, रावजी नगर, गैबीनगर स्वास्थ्य‌ केन्द्र व दिनयात मोहल्ला क्लीनिक, पिरानी पाड़ा, शांतिनगर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से https://www.cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और अपनी सुविधा के टीकाकरण केंद्र को चुनने तथा क्लिक करने के बाद, उन्हें मोबाइल पर एक संदेश मिलेगा कि उसके द्वारा चयनित टीकाकरण केंद्र पर किस समय आना है.आने के बाद उस संदेश को टीकाकरण केंद्र पर दिखाएं और टीका लगवाएं. एक मोबाइल फोन के जरिए अधिकतम चार लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

वही पर मनपा प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह है कि टीकाकरण केंद्र में आने पर उचित दूरी व मास्क पहनें. कतार में लगे दो व्यक्तियों के बीच छह फीट की दूरी रखें तथा टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में बैठें। साथ ही जिन लोगों ने दूसरी खुराक नहीं ली है, या उनका दूसरे खुराक का समय के आगे चला गया गया है.उनसे आग्रह किया जाता है कि वे तुरंत दूसरी खुराक लें। सभी नागरिकों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए.इस प्रकार का आह्वान मनपा के मुख्य वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी के.आर खरात ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट