गणेशोत्सव में हिन्दू मुस्लिम एकता का बना मिसाल

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान जहां गणेश भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है वहीं हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और सद्भावना की मिसाल भी देखने को मिली। भिवंडी मनपा के नगरसेवक वसीम अंसारी व युवा समाज सेवक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ विसर्जन के लिए जा रहे गणपति बप्पा का स्वागत किया। बतादें कि आज हवन-पूजा के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भिवंडी मनपा प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा विसर्जन को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। इस दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने भारी संख्या में विसर्जन घाटो सहित प्रत्येक नुक्कड़ चौराहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा रखी है। इसी के साथ आज सुबह ही भिवंडी मनपा महापौर ने विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। विभिन्न विसर्जन घाटों पर गणपति बप्पा का विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं की भावनाएं भी छलक रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट