समाजसेवी हरि साह के नेतृत्व में क्षेत्रीय युवाओं का हुआ दौड़ प्रतियोगिता

रामगढ़ (कैमूर) ll बुधवार को कालानी में कलानी चन्देश रोड पर कालानी के युवाओं द्वारा 1600मीटर का दौड रखा रखा गया था जिसमे चन्देश,कम्हरि,जिसमें से सिझुआ,उपध्यासगर  ठाकुरा इत्यादि गांवों के युवाओं ने भाग भाग लिया, जिसमे इनाम रखा गया था सिझुआ पंचायत के वार्ड सदस्य 07 के भावी प्रत्याशी हरी साह के द्वारा इनाम घोषित किया गया था,जिसमे कलानी गांव के ही युवाओं ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान लाया जिसमे पहला स्थान लालजी सिंह, दीपक सिंह,दशरथ,प्रजापति ,कालानी गांव के बुजुर्गों द्वारा समानित किया गया,मौके पर युवा समाज सेवी गोलू जायसवाल,संजय सिंह, परवेश राम,पैक्स अध्यक्ष प्रेम सिंह,भरत सिंह, रामधनी सिंह,ड्रा लाल बहादुर,बजरंगी जी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट