
चुनाव की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 24, 2021
- 387 views
3000 नये मतदाता पंचायत चुनाव में डालेंगे पहली बार वोट
शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस के साथ बीडीओ ने की अहम बैठक
चांद (कैमूर) ।। पिछले एक साल से चुनाव तैयारियों में जूटे प्रत्याशियों के लिए के लिए अब परीक्षा की घड़ी आ गई है। चुनाव की तैयारियों में जूटे प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शनिवार से शुरू हो रहे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया। चुनाव में शांति व्यवस्था बनी रहे थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिया। प्रखण्ड में 163 वार्ड एवं पंच 12 मुखिया एवं सरपंच एवं 16 बीडीसी पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है। प्रत्याशियों को सुरक्षा कोविद 19 के नियमों का पालन करना आवश्यक है। नामांकन दाखिल करने के समय प्रखण्ड कैम्पस में केवल अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को आने की छूट रहेगी। नामांकन दाखिल करने के कुल कुल 13 काउंटर बनाये गए हैं। वार्ड सदस्य के बढते कद को देखते हुए वार्ड के लिए 4 मुखिया के लिए 3 सरपंच पंच एवं बीडीसी के लिए 2 काउंटर अलग अलग बनाये गए हैं। नामांकन दाखिल करते समय कैम्पस के अंदर किसी प्रकार के नारों पर रोक रहेगी। प्रत्याशीयों नामांकन दाखिल करने में हेल्प के लिए हेल्प डेस्क काउंटर सक्रिय रहेगा। बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय किसी प्रकार का हंगामा करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बीडीओ ने कहा कि नामांकन के समय पुलिस बल मौजूद रहेगी। नामांकन दाखिल करने में भीड़ से बचने के लिए बीडीओ ने नाजीर रसीद एवं मतदाता सूची का वितरण पहले ही कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 366 पदों के लिए कुल 11 सौ से अधिक नाजीर रसीद कट चुका था।
रिपोर्टर