महिलाओं ने पुत्र की चिरंजीव के लिए रखी जूतियां मां का व्रत

वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में ग्रामीण और शहर में जगह -जगह माताएं अपने पुत्र की सलामती, पुत्र उत्पत्ति की कामना लेकर मां जूतियां का अखंड व्रत रखा lमां जुतिया का व्रत बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त होता है l लोगों की मनोकामना मां की कृपा से पूर्ण होता है l सभी महिलाएं 24 घंटा निराजल ( बिना पानी ग्रहण किए ) अखंड व्रत रहती हैं , जो अपने पुत्र की सलामती और दीर्घायु की कामना करती हैं l मनोकामना पूर्ण होने के बाद पूरे परिवार के सभी सदस्य हर्षोल्लास और बैंड- बाजे के साथ मां के धाम में उपस्थित होते हैं l गांव की समस्त महिलाएं वहां उपस्थित होती हैं ,मां का पूजन अर्चन करती हैं और आने वाले दिनों में परिवार खुशहाल रहे कामना करती है l कभी-कभी यह भी देखने को मिलता है की नई-नई वधू अपने अपने पति संग माता के गोद में बैठती हैं ,और पुत्र प्राप्ति की कामना करते हैं l यह ऐसा पर्व है कि गांव की समस्त महिलाएं एक का स्थान पर माता का श्रृंगार कर गाजे- बाजे के साथ रहती है, आठ कहानियां भी कहते हैं l मनकैया में रामलाल शर्मा और उनकी धर्म पत्नी सुधा देवी ने सुपुत्र दीपक शर्मा का पुत्र उत्पन्न होने के बाद गाजे-बाजे के साथ जीवित पुत्रिका के व्रत में शामिल हुए और पूजन अर्चन किए lवही  सेवापुरी  विकास क्षेत्र के देईपूर ग्रामसभा में  महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मां जिउतिया का पूजन अर्चन किया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट