भिवंडी से पौने दो करोड़ रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी ।। महाराष्ट्र सरकार  गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू के बिक्री व निर्माण पर प्रतिबंध लगाकर रखा हुआ है। जिसके कारण प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू की तस्करी पास के राज्य गुजरात और राजस्थान से बड़े पैमाने पर  होती रही है। भिवंडी में शनिवार शाम खाद्य एवं औषधि प्रशासन ठाणे विभाग और मालमत्ता गुनाह शाखा ठाणे के संयुक्त कार्रवाई में चार टेंपो व एक कंटेनर से लगभग 01 करोड़ 67 लाख 23 हजार रुपये कीमत की विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित तंबाकू को जब्त किया गया है।ठाणे के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शंकर राठौड़ को एक अंडरकवर मुखबिर के माध्यम सूचना मिली थी कि भिवंडी में टेंपो व कंटेनर से भरी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा लाया जाने वाला है। जिसकी जानकारी उन्होंने ठाणे गुनाह शाखा के मालमत्ता गुन्हे शाखा दी। और खाद्य सुरक्षा अधिकारी शंकर राठौर उनके साथ रा.सि.बोडके, एम.ए. जाधव तथा मालमत्ता गुन्हे कक्ष, गुन्हे शाखा ठाणे शहर के सहायक पुलिस निरीक्षक मिलीन पिंगले,पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र दलवी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक शामराव कदम, नामदेव देशमुख, स्वप्रीले प्रधान,पुलिस हवलदार गणेश पाटिल, वसंत बेलदार, बालासाहेब भोसले, अर्जुन कराले,नासंग शिरसागर ,आशा गोले़ आदि के संयुक्त टीम ने अंजूरफाटा - खारबांव रास्ते पर नाकाबंदी की थी‌ और भिवंडी दिशा के तरफ आ रही चार टेंपो को रोक कर उनके गाड़ी के दस्तावेज व गाड़ी में लोड माल के दस्तावेज मांगे। जब गाड़ी में लोड माल के बारे में पूछताछ की गयी तब ड्राइवरों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। जिसके कारण टेंपो की तलाशी लेने के दरमियान कुल 63 लाख 30 हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू मिला। इस कार्रवाई के दौरान एक टेंपो चालक फरार होने में कामयाब रहा। तथा तीन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालकों ने पूछताछ के दरमियान बताया कि कालवार गांव स्थित श्री शुभम इंडस्ट्रियल पार्क गोदाम के सामने एक वाहन में गुटखा लादा गया है। इस प्रकार की जानकारी मिलने के पुलिस टीम ने तत्काल कालवर गांव पहुँचकर गोदाम के सामने खड़ा एक कंटेनर की तलाशी ली। तलाशी के दरमियान उस कंटेनर से 01 करोड़ 03 लाख 93 हजार रुपये के राजनिवास गुटखा, प्रिमियम एक्स. एल. 01 जाफरानी जर्दा,गोल्ड 9000, पी.के. गुटखा आदि विभिन्न कंपनियों के गुटखा व तंबाकू जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शंकर राठौर ने प्रतिबंधित गुटखा, चार टेंपो, एक कंटेनर को जब्त कर नारपोली थाने में टेंपो चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। नारपोली पुलिस ने रविवार सुबह टेंपो चालक रवि भद्रिया नायक, मोहम्मद हनीफ जमील अहमद शेख निवासी भिवंडी व शंकर पुकीर रजक निवासी कामण तालुका वसई के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्त में ले लिया है। बतादें कि पिछले पंद्रह दिन के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई में 01 करोड़ 67 लाख 23 हजार रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू और 34 लाख रुपये कीमत के पांच वाहन कुल 02 करोड़ 01 लाख 23 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस कार्रवाई से गुटखा माफियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट