
किशोरी के अपहरण की सूचना पर घंटों हलकान रही पुलिस
- Hindi Samaachar
- Sep 25, 2018
- 233 views
मिर्जापुर । थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी शिवलाल बिंद की 9 वर्षीय पुत्री शांति कक्षा 3 की छात्रा है परिजनों के कहने पर सुबह जंगल में बकरी चराने गई थी रास्ता भूलने से शाम 6 बजे तक घर नही पहुची बकरी घर वापस आ गई जिस पर परिजनों ने डायल 100 को दूरभाष से बताया कि उसकी पुत्री का बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा देर रात 7:30 बजे वह रोती विलखती घर पहुची इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली मड़िहान पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान को दर्ज कर वापस थाने लौटी।
रिपोर्टर