कांग्रेस अध्यक्षा को अपशब्द कहनेवाले के ऊपर कल्याण जिलाध्यक्ष ने किया शिकायत दर्ज करने व कड़ी कार्यवाई की मांग
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 09, 2021
- 945 views
मामला व्हाट्सएप ग्रुप का पहुचा कोलसेवाड़ी पुलिस थाने
कल्याण ।। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर भारतीय समाज कल्याण परिषद व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले तथा कल्याण जिलाध्यक्ष लालचंद तिवारी को जान से मारने की धमकी देनेवाले के एस मिश्रा के ऊपर मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाई करने की मांग कल्याण कांग्रेस द्वारा कोलसेवाड़ी पुलिस निरीक्षक शाहुराजे साल्वे से की गई है ।
बता दे कि उत्तर भारतीय समाज कल्याण परिषद नामक चलनेवाले व्हाट्सएप ग्रुप में के.एस. मिश्रा नामक व्यक्ति ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जब कांग्रेस के कल्याण जिलाध्यक्ष लालचंद तिवारी की इस ग्रुप पर नजर पड़ी तो उन्होंने मिश्रा को फोन कर इस तरह की भाषा का प्रयोग ना करने की गुजारिश किया पर मिश्रा ने उनकी गुजारिश को ठुकराकर उन्हें ही उल्टा सीधा बोलना आरम्भ कर दिया इतना ही नही मिश्रा ने जिलाध्यक्ष तिवारी को जान से मारने व महाराष्ट्र से उठा तक ले जाने की धमकी दे डाली जिसके पश्चात तिवारी ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक साल्वे से मिलकर उनको निवेदन सौपते हुए संबंधित मामले में के. एस. मिश्रा के ऊपर कड़ी कार्यवाई करने की मांग किया है इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
रिपोर्टर