
सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के द्वारा सरस्वती संस्कार केंद्र का किया गया शुभारंभ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 12, 2021
- 637 views
रामगढ़ (कैमूर) ।। मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के द्वारा डहरक गांव में सरस्वती संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी । इसमें गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, स्वच्छता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के सचिव देवेंद्र नारायण सिंह ने बच्चों को कॉपी,कलम, पेंसिल और रबड़ देकर उनके उत्साह को बढ़ाया। संस्कार केंद्र संचालन का कार्य राजेंद्र पांडे आचार्य के द्वारा किया जाएगा।प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक विद्यार्थी नि:शुल्क रूप से पढ़ेंगे। मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव रंजन दुबे, विद्यालय के सचिव देवेन्द्र नारायण सिंह, राजेन्द्र आचार्य सहित बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्टर