पूजा पंडालों में चार दिवसीय कोविड -19 टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

रामगढ़ (कैमूर) ।। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के द्वारा चार दिवसीय कोविड-19 का जांच व टीकाकरण का शुभारंभ हुआ ।

वही इस बार दर्शन करनेवाले श्रद्धालु जिनका टीका नही लगा है वही केंद्र पर टिका लगवा सकते है वही बाजार स्थित पंडाल दुर्गा वीर रॉयल क्लब पूजा पंडाल,ब्रह्म स्थान तथा मां भारती पूजा पंडाल बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ के बगल में कोरोना टीकाकरण व जांच किया  का रहा है इस बार दुर्गापूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के शक्ति व भक्ति संचय के साथ साथ दुरुस्त सेहत के लिए स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के कर्मी लगे है वही डॉ सुरेंद्र सिंह ने पूजा पंडाल में आये सभी श्रद्धालुओं से अपील की  है कि मातारानी का पट खुलते ही दर्शन पूजन के साथ टीकाकरण में भी अपनी भागीदारी निभाए मौके पर सर्वेश कुमार सिंह, तौफीक खान अमजद खान,आशीष पाण्डेय,मनीष कुमार, नाम जीएनएम मधु कुमारी रीना कुमारी प्रतिमा कुमारी नीलू कुमारी एवं एनम में नीलम कुमारी,चिंता कुमारी,विभा कुमारी, चंचला कुमारी,इत्यादि लोग मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट