
1925 पीस प्रतिबंधित कफसीरफ एवं पिकअप के साथ दो को उत्पात पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 12, 2021
- 386 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामिदौरा मोंड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन में बने गुप्त तहखाने से 1925 पीस प्रतिबंधित कफसिरफ के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तस्कर अहासुन मंडल गांव-घोरमारा थाना-काजीपारा एवं दूसरा सौरीफूल शेख गांव-कंटावरी सररकपरा थाना-जलंगी जिला-मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के बताए जा रहें हैं। बतातें चलें कि मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम एवं दुर्गावती पुलिस के द्वारा खामिदौरा मोंड़ के समीप शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी यूपी से आ रहीं एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गयी तो पिकअप वाहन में बनाए गए गुप्त तहखाने से-1925 पीस प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया गया। इस संबंध में मद्य निषेध निरीक्षक शत्रुंजय कुमार ने बताया कि खामिदौरा मोंड़ के समीप एनएच दो पर शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में यूपी से आ रहीं एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में गुप्त तहखाना बनाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ छिपाकर बिहार के रास्ते बंगाल लें जाया जा रहा था जिसको उत्पाद विभाग की टीम एवं दुर्गावती पुलिस के द्वारा बरामद किया गया हैं। वहीं मौकें से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया हैं।
रिपोर्टर