टच वूड ब्रॅंड भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नामचीन ब्रँड होगा - केंद्रिय राज्यमंत्री रामदास आठवले

रिपोर्टर - विनोद कांबले

मुंबई ।। कोरोना के चुंगुल में फसे रहने के पश्चात उस पर जीत हासिल करने के लिये स्वास्थ्य से परिपूर्ण काया कि स्वास्थ्य प्रतिरोध शक्ती बढाने कि आवश्यकता दुनिया को ज्ञात हुई है।उसके लिये प्राकृतिक खेती के उत्पादन स्वास्थ्यदायी आहार कि तरफ दुनिया मुड़ी है। भारत के ऑरगॅनिक उत्पादनों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडी मांग है।दुनिया कि प्रमुख आवश्यकता पहचान करके टच वूड ब्रँड का निर्माण हुआ है भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बजारों में टच वूड ब्रँड एक नामचीन सफल ब्रँड होगा ऐसा रिपब्लिकन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने संभाषण में व्यक्त किया।

सांताक्रूझ स्थित ताज हॉटेल में टच वूड ब्रँड का उदघाटन रामदास आठवले के शुभ हाथो से किया गया अंतरराष्ट्रीय बजारों कि आवश्यकता को ध्यान में रखकर टच वुड ब्रँड का निर्माण करने के लिये इस  ब्रॅंडके सी ई ओ डॉ.राजेंद्र जाधव की रामदास आठवले ने सराहना कि इस समय मॉरिशस से आये हुये उद्योगपती दिनेश मुंदडा, गोवा के काजू उत्पादक अनिल होबले, वर्ल्ड लिंक कंपनी के सी ई ओ सचिन बोरकर, हरीश रावलीया, डॉ संतोषकुमार पांडे, लेखक ईश्वर भाटी, जयंती पटेल व राजेश श्रीवास्तव आदी महानुभाव इस मौके पर मौजूद थे। टच वूड ब्रँड में भारत के २० साल से ज्यादा अनुभव रहे कंपनी के ऑरगॅनिक स्वास्थ्यवर्धक निर्माणो का उत्पाद शामिल है।उसमें शहद सफेद रंग शहद, काजू, आमपोली, आम, कटहल, इमली, आवला, कोकम आदी ४० प्रकार के उत्पादनों कि गिफ्ट बास्केट कि बिक्री टच वूड ब्रँड अंतरराष्ट्रीय बजारों में उपलब्ध करेंगे।ऐसी जानकारी टच वूड ब्रँड के सी ई ओ डॉ. राजेंद्र जाधव ने दि इसकी जानकारी केंद्रिय राज्यमंत्री रामदास आठवले के प्रसिद्धी प्रमुख हेमंत रणपिसे ने संवाददाताओ को एक विज्ञप्ती के द्वारा दि है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट