हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई होने से कई मीटर तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख, एक महिला जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी के भादाणे ग्रुप ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित जु.पाडा गांव में शुक्रवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण लगभग 15 से 20 घरों में लगे टोरेंट पावर कंपनी के मीटर ब्लास्ट हुए तथा कई मीटर जलकर राख हो गयें। वही पर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। इसके साथ उन सभी घरों के फ्रिज, टीवी, एसी, पंखे आदि इलेक्ट्रॉनिक समान जलने से नागरिकों को काफी नुकसान को हुआ है। बतादें कि एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन गांव से होकर गुजरी है जो टोरेंट कंपनी के बिजली लाइन के संपर्क में आ गयी। इसके कारण शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण कई घरों के मीटर में आग लगी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले। वही पर वृद्ध महिला सुनिता मोतीराम केणे के पैर जल गये है। पडघा परिसर में 220 मेगावाट की क्षमता वाला पावर प्लांट है। इस प्लांट से हाई वोल्टेज पावर टावरों से होकर गुजरता है कई क्षेत्रों में जाने वाली बिजली लाइन भड़ाणे गांव से गुजरती है। जिसको लेकर महाराष्ट्र विद्युत कंपनी ने दो वर्ष पूर्व टोरेंट पावर कंपनी को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया था कि गांव में बिजली सप्लाई करने वाली लाइनों को भूमिगत करें अथवा लाइनों में फाइबर लगवाऐ। किन्तु टोरेंट पावर कंपनी ने लापरवाही बरतें हुए महाराष्ट्र विद्युत विभाग द्वारा आदेश को अनदेखा किया। जो घटना आज घटना घटित हुई है। उसका जवाबदार टोरेंट पावर कंपनी है। इस प्रकार का आरोप स्थानीय पंचायत समिति के शिवसेना सदस्य प्रकाश भोईर ने दुर्घटना के लिए टोरेंट पावर कंपनी को दोषी ठहराया है और नुकसान भरपाई टोरेंट पावर कंपनी से मांग किया है। घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संबंध मे टोरेंट पावर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कंपनी ने जहां तक ​​नियमों की बात है, उस क्षेत्र में जहां हाई-वोल्टेज बिजली लाइन गयी है, वहां से बिजली लाइन बहुत दूर बिछाई गयी है। टोरेंट कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने कहा कि पेड़ की डालियां हाई-वोल्टेज बिजली लाइन में टच होने के कारण विस्फोट हुआ किसके कारण रिवर्स बिजली गयी तथा अनेक मीटर ब्लास्ट हुए और सरकारी विद्युत निरीक्षकों ने घटना की जांच की है और उनकी रिपोर्ट से पता चलेगा कि गलती किसकी है। जिसके कारण दुर्घटना घटित हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट