डायडेम मिस अँड मिसेस महाराष्ट्र सौंदर्य प्रतियोगीता की विजेता हुई मिसेस यशिका ढोले और मिस सृष्टी बन्नाट्टी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 30, 2021
- 791 views
नवी मुंबई ।। वाशी के फोर पॉईंट हॉटेल में डायडेम मिस अँड मिसेस महाराष्ट्र सौंदर्य प्रतियोगीता सफल हुई। इस प्रतियोगीता के माध्यम से "मासिक सत्य " यह समाज प्रबोधन का संदेश दिया गया। सौंदर्यस्पर्धा में सहभाग लेनेवाली प्रतिभागीयोंने सॅनिटरी पॅड्स जरूरतमंद महिलांओंको वितरीत करके जनजागृती करते हैं।
पुरे राज्य से मिसेस इस श्रेणी में ३२ और मिस इस श्रेणी में १५ सौंदर्यवती योने अंतिम फेरी में सहभाग लीया। विशेष तौर पर बुद्धिमत्ता , सौंदर्य एवंम् आत्मविश्वास को ध्यान मे रखके अनेको टायटल्स भी प्रदान किये गये। आयोजिका अमिषा चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि " यह स्पर्धा उपरी दिखावा न देखते हुए मन की सुंदरता को देखा जाता है। उसी तरह से सोंदर्यवतीयोको अनेको सवाल पुछ के उनकी समाज के प्रती कीतना अपनापन है यह हमें ओर परीक्षकों को समज आया। महाराष्ट्र के महिलांओको खुदको साबीत करने के लीए हम एक व्यासपीठ निर्माण करते हैं। "
ब्युटी विथ परपज यह बहुमान पुणे के सुवर्णा झोरे ने जीता । मिसेस इस श्रेणी में दुसरे व तीसरे नंबरपर वर्षा नाईक व स्मिता ठाकरे जीती। उसी तरहा मिस के श्रेणी में दुसरे व तीसरे नंबर पर पुनम महाराणा और पूनिता भारद्वाज यह विजयी हुई । इस सौंदर्यस्पर्धा को परीक्षक थे बातुल अली, आर्यना ग्रेवाल, अर्चना चौधरी, निकिता जगताप और संजीव कुमार परीक्षित किया|
रिपोर्टर