बिल्डर पर गैर इदारतन हत्या का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत निर्माणाधीन इमारत से एक मजदूर की गिरकर मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ गैर इदारतन का हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत सलामत पुरा,साफिया गर्ल्स हाई स्कूल, सलमान होटल के सामने मंज इटरप्राइजेस द्वारा आमीना अपार्टमेंट नामक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। इस निर्माणाधीन इमारत के तीसरे मंजिल पर काम करते समय मजदूर शौकत अलीलाल मोहम्मद अंसारी (४५) की नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसका उपचार के दरमियान मृत्यु हो गयी‌। शांतिनगर पुलिस ने बिल्डर लईक अहमद अब्दुल सलाम सिद्धिकी के खिलाफ गैर इदारतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट