
गंदे पानी पीने से दर्जनों बच्चे हुए बीमार
- Hindi Samaachar
- Sep 27, 2018
- 290 views
मिर्जापुर । विंध्याचल स्थानीय थाना अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पद्धति आश्रम विद्यालय मे गंदे पानी पीने से दर्जनभर बच्चों की तबीयत हुई खराब। वहीं तकरीबन 480 बच्चों ने विंध्याचल अमरावती चौराहे स्थित मीरजापुर इलाहाबाद राज्य मार्ग का किया चक्का जाम। प्रदर्शन के लगभग आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची स्थानीय पुलिस। बिजली-पानी एवं अन्य समस्याओं को लेकर पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों ने किया चक्काजाम। नगर विधायक के नेतृत्व पर पहुंची जांच टीम दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में पहुंची नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिषद में पहुंची रात्रि 10.:00 बजे जांच टीम। विद्यालय परिषद की अव्यवस्थाओं की हाल जानने हेतु नगर विधायक समेत नगर मजिस्ट्रेट, सिटी एसपी समेत शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी विद्यालय परिषद में जांच हेतु मौजूद।
रिपोर्टर