तीस लाख रुपये का गुटखा व मुद्देमाल बरामद

भिवंडी।। राज्य में तंबाकू व गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद भिवंडी शहर से भारी मात्रा की गुटखा की बिक्री व सप्लाई अन्य शहरों में गुटखा माफियों द्वारा की जा रही है। वही पर भिवंडी पुलिस इन गुटखा माफियों पर पैनी नजर बनाकर रखी हुई है। जिसके कारण आऐ दिन लाखों,करोड़ों रुपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा बरामद कर माफियों को हवालात भेज रही है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस व अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की सयुक्त कार्यवाही में पिंपलास गांव स्थित आर.के.जी गोदाम पर छापामार 21 लाख 85 हजार 920 रुपये के कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व 08 लाख रूपये कीमत की आयशर टेंपो कुल 29 लाख 85 हजार 920 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी मिली थी कि पिंपलास गांव स्थित आर. के.जी. गोदाम में एक आयशर टेंपो में प्रतिबंधित केसर युक्त प्रिमियम नजर 9000 एक्सफर्ट क्वालिटी का गुटखा आया हुआ है। इस प्रकार की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले ने अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबोसो जाधव से संपर्क किया। जिसके बाद दोनों के सयुक्त टीम के कार्यवाही में उक्त गोदाम से 29,85,920 रुपये का गुटखा व मुद्देमाल बरामद किया गया है। वही पर टेंपो चालक महादेव हनुमंत भोसले को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। टेंपो ड्राइवर भोसले को न्यायालय में हाजिर करने पर न्यायालय ने उसे 05 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट