जनसंपर्क के लिए निकलते ही दिखने लगता है कारवां

रामगढ (कैमूर)।। प्रखण्ड के सिसौडा़ पंचायत के सरपंच प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव द्वारा जनसंपर्क के लिए निकलते ही पंचायत वासियों का कारवां दिखने लगता है। श्री यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंचायत में न्याय के साथ सभी तबके के लोगों के लिए निष्पक्ष रुप से न्यायसंगत कार्य करूँगा।उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही है, इसके बावजूद भी धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। सभी योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।भ्रष्टाचार का बोलबाला है । इसी को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरा हुँ।पंचायत की जनता का आशीर्वाद मिला तो हमारी पहली प्राथमिकता पंचायत में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा।उन्होंने पंचायत की जनता से अपील किया कि अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी  बनाएं। मै अन्याय के विरूद्ध लड़ते हुए न्याय के साथ आप सभी के सुख दूःख सामान्य भागीदारी निभाने को वचनबद्ध हूँ। पंचायत वासियों से बात करने पर बताया गया कि ललन सिंह यादव हम सभी के बीच पहले से ही समाज सेवक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं।हम सभी की हार्दिक इच्छा है की पंचायत के सरपंच पद की कुर्सी पर श्री यादव ही विराजमान हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट