बरसठी के धनतेरस मेले में उमड़ा जनसैलाब थानाध्यक्ष बरसठी राम सरीख गौतम के फूले हाथ पैर सीओ मड़ियाहूं ने सम्हाली कमान

बरसठी ।। मछली शहर विधानसभा के मियांचक बरसठी के धनतेरस मेले में जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसे देख थानाध्यक्ष बरसठी राम सरीख गौतम के हाथ पैर फूल गए आखिरकार सीओ मड़ियाहूं ने कमान संभाल ली ।

जौनपुर जिले के बरसठी मियाचक बाजार में तिराहे पर तीनों रोडो पर धनतेरस के दिन दो दिवसीय मेले में दूसरे दिन 1 किलोमीटर दूरी तक मेला की दुकानें सजी रही जिसमें 10,000 लोगों के आसपास मेले में भीड़ एकत्रित हो गई और  इस मेले में भीड़ कंट्रोल की बाहर थी जिसमें थानाध्यक्ष बरसठी ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर रखा था 2 वर्ष बाद लगे इस मेले में भीड़ कंट्रोल से बाहर होते देख कर  मड़ियाहूं सीओ को आना पड़ा और सीओ साहब ने कमान संभाली और कई थानों की फोर्स मेले में भ्रमण करती रही जिससे किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हुई मेले में दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा रहा और मेले में  लोग खूब खुशियां  बटोरे  खूब जलेबी खाएं खूब खरीददारी हुई करोड़ों की विक्री मेले में आकी जा रही है। मेले में झुन्ड के झुंड युवा आनंद लिया महिलाएं छात्राएं भी मेले में जमकर खरीदारी की । हर तरफ खुशियां ही खुशियां थी बस एक ही स्वर निकल रहा था कि कितना दूर मेला है मेले की सजावट तिराहे से तीनों सड़कों पर 1 किलोमीटर की दूरी तक थी  सबने मेला प्रबंधक व थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम को धन्यवाद दिया और आए हुए अतिथियों का भूरिभूरि प्रशंसा किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट