थमने का नाम नहीं ले रहे है शराब के कारोबारी,दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट


रामगढ़ कैमूर ।। थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव के महादलित गाव से दो महिला समेत तीन शराब के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया है।

इधर, रामगढ बाजार के दुर्गा चौक के समीप से गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में झूम रहे एक पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जब पियक्कड़ की  तलाशी ली गई तो उसके पास से 8 पीएम ट्रेटा पैक 180ml का दो पीस बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी स्वर्गीय दलाल मुसहर की पत्नी धर्मशिला कुवर, स्वर्गीय गरिमा मुसहर के पत्नी फुलिया कुवर, लक्ष्मण मुसहर के पुत्र जोगी मुसहर व थाना क्षेत्र के तेंनुआ गांव निवासी लक्ष्मण बिन्द के पुत्र बब्लू बिन्द है।

क्या कहते हैं थानेदार

थाना अध्यक्ष आर.के यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव से दो महिला समेत तीन व एक रामगढ़ बाजार के समीप से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से 30 लिटर देशी शराब व दो बोतल 8 पीएम 180ml का ट्रेटा पैक बरामद किया गया है। जिन्हें मेडिकल करा जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट