मिट्टी हटाने को लेकर उपजे विवाद में चार घायल एक की हालत गंभीर

दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट

दुर्गावती ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के दलित बस्ती में मिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें  5 लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग दुर्गावती थाने पहुंचे जहां पुलिस के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया जबकि 4 लोगों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्यों हुआ विवाद कौन-कौन है घायल

दरअसल बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के दलित बस्ती में मिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई । हलाकी स्थानीय लोगों का कहना है दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था जो बात बात में खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें एक पक्ष के डब्लू कुमार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है । वही दूसरे पक्ष के पूजन राम ,मनीष राम, सुनील राम, अक्षय राम घायल बताए जा रहे हैं जिन का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट