हाइवे किनारे ढाबों पर रात को छलकते है जाम विभाग बना रहता है अंजान

भिवंडी ।। भिवंडी से पडघा रोड़, अंजूर फाटा से चिचोटी फाटा रोड, वंजारपट्टी नाका से अंबाडी नाका तथा पडघा से ठाणे महामार्ग पर स्थित ढाबा संचालकों द्वारा शाम होते ही ग्राहकों को शराब पिलाना शुरू कर दिया जाता है। जिसकी जानकारी प्रशासन तक होने के बावजूद अनजान बना रहता है। यही नहीं नेशनल हाइवे पर बनें होटल, ढाबे तथा रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के ही मयखानों में तब्दील हो गये है। शाम ढलते ही ढाबों व होटलों में जाम छलकने लगते है और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। ऐसा नहीं है कि शासन व प्रशासन को होटल,रेस्टोरेंट व ढाबों में चल रहे मुनाफे के इस खेल की जानकारी ना हो, इसके बावजूद इन ढाबा व होटल मालिकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है। 

आबकारी नियमों को ताक पर रखकर बिना लाइसेंस के ही ग्राहकों को शराब पिलाना होटल व ढाबा मालिकों की फितरत बन चुका है। अपने प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की रौनक बढ़ाने के लिए खुलेआम मदिरापान करवाया जाता है। नियमों का ठेंगा दिखाकर सरेआम रेस्टोरेंट व ढाबों पर बार खुले हुए है। होटल व ढाबा मालिकों ने अपनी आमदनी तो कई गुणा करते हुए प्रदेश सरकार को लाखों रुपये की चपत लगा रहे है। शहरवासियों का कहना है ढाबो व होटलों पर बैठकर लोग शराब पीते है। इन ढाबा व होटल मालिकों के पास बार लाइसेंस तक नहीं होता। बिना लाइसेंस के ही सब काम चल रहा है।नियमों की अवहेलना हो रही है और प्रशासनिक अधिकारी सुस्त है। इनकी तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। शायद ही इन ढाबा या होटल मालिकों के खिलाफ कभी किसी प्रकार की कार्रवाई की गयी हो। जिसके कारण इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। ढाबा मालिकों द्वारा अवैध तरीके से शराब पिलाने का धंधा शाम ढलते ही शुरू हो जाता है। लजीज व्यंजनों के साथ ग्राहक शराब पीने के लिए ढाबों में मजमा लगाकर बैठ जाते हैं और देर रात तक बैठे रहते है। यदि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और रात के अंधेरे में इन होटलों ,ढाबों या रेस्टोरेंटों पर छापेमारी करें तो और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यही नहीं आऐ दिन इन्हीं ढाबों तथा होटलों के कारण शहर में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है अपराधी इन्हीं ढाबो व होटलों को अपना बसेरा बनाकर रखा हुआ है। इसके साथ ही नागरिकों द्वारा शराब पीने के कारण रात में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। क्या शासन व प्रशासन अवैध रूप से चल रहे ढाबा व होटलों पर कार्यवाही करेगा। इस प्रकार का सवाल दक्ष नागरिकों ने उठाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट