कल्प निसर्ग सोसायटी में श्री राम चरित मानस पाठ कार्यक्रम संपन्न
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 11, 2021
- 435 views
कल्याण ।। बदलापुर स्थित कल्प निसर्ग सोसायटी में मंगलवार को सुबह से श्री राम चरित मानस अखंड पाठ का आयोजन रहिवासियो द्वारा किया गया था जिसका समापन बुधवार को शाम भंडारे के साथ किया गया ।
बता दे कि बदलापुर के कल्प निसर्ग सोसायटी में आयोजक मंडली के तीर्थराज मिश्रा, विनय मिश्रा, संदीप दुबे, घनश्याम मिश्रा, विद्यासागर दुबे, प्रेम गिरी, धीरेंद्र गिरी, सुनील मिश्रा, सुशील मिश्रा व भोला यादव सहित रहिवासियो द्वारा श्री राम चरित मानस पाठ व भजन का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरसेवक अरुण सुर्वल, दिनेश भोसले, राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव अनुपम त्रिपाठी, पत्रकार अरविंद मिश्रा निर्भीक, पत्रकार अरविंद पिंटू मिश्रा व पत्रकार सुजीत श्रीवास्तव ने उपस्थिति दर्ज की ।
रिपोर्टर