टीकाकरण के लिए महानगर पालिका की हर घर दस्तक योजना, डोर टू डोर सर्वेक्षण, सर्वेक्षण कार्य में नागरिकों का सहयोग आवश्यक -- उपायुक्त दीपक झिंझाड़

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने कोव्हिड वायरस व टीकाकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यालय में आयोजित की। बतादें कि मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हुई है। किन्तु सभी नागरिकों में शत - प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ है। जिसके कारण भिवंडी मनपा प्रशासन ने सभी नागरिकों को टीकाकरण करने के लिए विविध प्रकार के उपाययोजना शुरू कर रखा हुआ है। इसी क्रम में महानगर पालिका अब प्रत्येक घर - घर जाकर टीकाकरण हुआ कि नहीं इसका सर्वेक्षण करेंगी। केंद्र और राज्य सरकार के मार्गदर्शन पर महानगर पालिका ने हर घर में दस्तक देने की मुहिम शुरू किया है। तीन नवंबर से ३० नवंबर के बीच 'हर घर दस्तक' योजना अंर्तगत सर्वेक्षण किया जायेगा। मनपा के चिकित्सा विभाग उपायुक्त दीपक झिंजाड़ ने नागरिकों से इस सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है। आज रविवार भिवंडी महानगर पालिका मुख्यालय में एक टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें चिकित्सा उपायुक्त दीपक झिंजाड़ बोल रहे थे। इस अवसर पर मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कारभारी खरात,जागतिक आरोग्य संघटना के भिवंडी समन्वयक डाॅ.किशोर चव्हाण, चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी वर्षा बारोड,जयवंत धुले,मनीषा पाटिल फडके,सभी प्रभाग समितियों के प्रभारी सहायक आयुक्त, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी, भिवंडी वैद्यकिय स्वास्थ्य संघटना अध्यक्ष डाॅ.उज्वला बर्दापूरकर,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में चिकित्सा विभाग उपायुक्त दीपक झिंजाड़ ने इस योजना की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा यह केंद्र और राज्य सरकार की योजना है। हर घर में दस्तक देना है। इसका मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर यह पता लगाना है कि घर में कितने लोगों को टीकाकरण हुआ है या नहीं और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्हें टीकाकरण केंद्र में लाकर उनका टीकाकरण कराया जा सके। टीकाकरण के लिए सरकार के आदेशानुसार भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में "कवच-कुंडल मिशन" और "युवा स्वास्थ कोविड मिशन" जैसी योजनाएं पहले ही शुरू की जा चुकी है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। टीकाकरण नहीं करवाने वालों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और इसके बारे में सही जानकारी देना पडेगा। वही पर उपायुक्त दीपक झिंजाड़ ने नागरिकों से इस सर्वेक्षण में सहयोग कर महानगर पालिका का सहयोग करने की अपील की है। जिसके कारण शहर में शत- प्रतिशत टीकाकरण कर शहर को कोरोना से मुक्त किया जा सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट