विधि विधान के साथ संपन्न हुआ भगवान शालिग्राम तुलसी विवाह
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 15, 2021
- 467 views
तलेन ।। कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी सोमवार को नगर में सभी रस्मों व विधि विधान के साथ तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न हुआ। तुलसी विवाह नगर निवासी पुरुषोत्तम यादव ने करवाया तथा भगवान शालिग्राम की बरात दिलीप यादव द्वारा सैकड़ों लोगों सहित लेकर पहुंचे और उन्होंने सारी रस्में निभाई। तुलसी के पौधे का सिंगार कर उसे दुल्हन की तरह सजाया गया। वही पेट्रोल पंप के सामने वार्ड क्रमांक एक में निवासरत दिलीप यादव के घर से भगवान शालिग्राम की बरात बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ बारात निकली। बरात नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए बारातियों के साथ यादव मोहल्ले में तुलसी के आंगन पहुंची। जहां पर बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया ।आचार्य महेंद्र कृष्ण शास्त्री चारधाम मंदिर उज्जैन द्वारा पूरे विधि विधान से भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह संपन्न करवाया गया।
रिपोर्टर