मैनेजर ने व्यापारी के साथ किया धोखाधड़ी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना के वल गांव, अरिहंत कंपाउंड में एक व्यापारी के साथ गोदाम में काम करने वाले मैनेजरों ने आपसी सांठगांठ कर साढ़े नौ लाख रुपये कीमत के पीतल, स्टील, कापर बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। गोदाम मालिक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाटकोपर मुंबई निवासी राजेश हस्तीमल कच्छारा (५२) की मैत्री "इम्पेक्स नामक" वल गांव के अरिहंत कंपाउंड मे कंपनी है। जिसमें काम करने वाले मैनेजर कृष्णा सहानी ,अरूनेश शर्मा, बुद्धि राम और मजदूर सूर्यकुमार ने आपसी सांठगांठ कंपनी में रखा दो टन स्टेनसेस स्टील, दो टन कापर का भंगार और दो टन पीतल कुल ०९ लाख ५० हजार रुपये का माल बेचकर फरार हो गयें। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी ने मालिक राजेश हस्तीमल कच्छारा ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि की धारा ४०८,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट